Operation Gun Down: हिमाचल प्रदेश के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले युवाओं पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दहशत भरे गाने डालकर रील बनाने के आरोप में बद्दी पुलिस ने छह युवाओं को गिरफ्तार किया है।
इस विशेष अभियान को ‘ऑपरेशन गन डाउन’ नाम दिया गया है, जिसके तहत अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर नकेल कसी गई। यह हिमाचल में पहली बार है जब सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ उग्र रील्स बनाने वालों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बद्दी, विनोद धीमान ने बताया कि पिछले कुछ समय से बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में कुछ युवा पंजाबी गानों पर रील्स बनाकर गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे थे। ये युवा इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पिस्तौल, रिवॉल्वर और राइफल के साथ फोटो और वीडियो डाल रहे थे। ऐसी पोस्टें न केवल आम लोगों में डर पैदा करती थीं, बल्कि युवाओं को अपराध की ओर भी उकसाती थीं। इस गन कल्चर को रोकने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन गन डाउन’ शुरू किया।
इस अभियान का उद्देश्य सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्ती करना और समाज में गन कल्चर को कम करना। इस मामले में पुलिस ने मानपुरा और नालागढ़ में दो-दो और बद्दी में एक मामले में कुल 5 केस दर्ज किए। इनमें 9 लोगों को नामजद किया गया और 6 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों के नाम
1. नमन कुमार (भोगपुर, नालागढ़)
2. रविंद्र सिंह उर्फ पिंडी (टिक्करी, नालागढ़)
3. भूपिंद्र सिंह (टिक्करी, नालागढ़)
4. शिवदत्त (किशनपुरा, बद्दी)
5. गुरुदेव उर्फ गौतम (डबालमाजरा, बद्दी)
6. अरशद मोहम्मद उर्फ अच्छर (कसम्बोवाल, बद्दी)
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कई हथियार जब्त किए, जिनमें शामिल हैं:
- एक 12 बोर राइफल और एक 30.06 बोर राइफल।
- एक .44 पिस्तौल, एक 12 बोर राइफल।
- एक .32 बोर राइफल और 8 गोलियों के खोखे।
पुलिस के अनुसार, कुछ हथियार लाइसेंसी थे, जबकि कुछ युवाओं ने दोस्तों या रिश्तेदारों के हथियार उधार लेकर रील्स बनाई थीं। एसपी विनोद धीमान ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का खुला प्रदर्शन न केवल समाज में डर का माहौल बनाता है, बल्कि युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाता है। गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली ऐसी गतिविधियां अपराध को बढ़ाने का कारण बन सकती हैं। इस अभियान के जरिए पुलिस ने न सिर्फ हथियार जब्त किए, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
- Himachal High Court ने पीड़िता के प्रेम पत्रों को माना भावनाओं का सच्चा इजहार, बलात्कार मामले में बरी होने का फैसला रखा बरकरार
- Baaghi 4 Tiger Shroff Full Movie: बागी 4 में टाइगर श्रॉफ की एक्शन बाजीगरी फीकी, संजय दत्त बने एकमात्र तारणहार
- Yamaha R15 रेंज लॉन्च, कीमत 1.67 लाख रुपये से शुरू: जानिए 5 खास बातें
- Vinfast VF6-VF7: विनफास्ट ने भारत में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की, जानिए 5 खास बातें
- Kalka-Shimla Railway Track: कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर पांच दिन बाद फिर दौड़ीं ट्रेनें, बारिश ने बढ़ाई थी मुश्किलें











