Solan News: सोलन जिला के धर्मपुर में एक होटल से 4 लाख रुपये की नकदी चोरी का मामला सामने आया था। इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने में धर्मपुर पुलिस ने शानदार कामयाबी हासिल की है। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो न केवल इस वारदात में शामिल थे, बल्कि पहले भी कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून 2025 को अनिकेत गर्ग, निवासी गांव सिहारड़ी मुसलमाना, तहसील कसौली, जिला सोलन, ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह कसौली रोड, धर्मपुर में होटल का व्यवसाय चलाते हैं। उसी दिन उनके होटल के रिसेप्शन काउंटर के पीछे रखा एक कैश बैग, जिसमें करीब 4 लाख रुपये की नकदी थी, किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया।
इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना धर्मपुर ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
जिसके बाद पुलिस ने 14 जून 2025 को दो आरोपियों सचिन (30 वर्ष), पुत्र गुलाब सिंह, गांव मथान, डाकघर देवठी, और जसवंत (28 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह, गांव नंदे का थड़ा, डाकघर मण्डोधार, तहसील कसौली, को धर दबोचा , पुलिस द्वारा उनके पास से चुराई गई नकदी भी बरामद की जा रही है।
जांच के दौरान चौंकाने वाला यह भी खुलासा हुआ कि यह दोनों आदतन अपराधी हैं। जसवंत शिमला और सोलन के विभिन्न थानों में चोरी के 5 मामलों में पहले से शामिल रहा है, जबकि सचिन भी 2024 में धर्मपुर थाने में जसवंत के साथ एक चोरी की वारदात में संलिप्त था।
पुलिस ने 15 जून 2025 को दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस जोड़ी ने कसौली और आसपास के क्षेत्रों में अन्य चोरियों को भी अंजाम दिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
-
Seven Mukhi Rudraksha: सात मुखी रुद्राक्ष शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति का शक्तिशाली उपाय..!
-
Monalisa Debut: पहला गाना सादगी रिलीज होते ही मोनालिसा ने कुछ यूं दिए पैपराजी को पोज..!
-
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन बनने जा रहे हैं कई शुभ संयोग, इन राशियों के लिए बेहद सौभाग्यशाली रहने वाला है दिन
-
Solan News: कसौली के मनदीप ने कजाकिस्तान में ग्रेप्पलिंग विश्व कप 2025 में जीता कांस्य पदक..!