Solan Bus Accident News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के सलोगड़ा क्षेत्र में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। हादसे के वक्त बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। अगर यह बस खाई में चली जाती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह घटना शनिवार सुबह की है जब बस मोहन हेरिटेज पार्क की ओर जाने वाले सलोगड़ा-अश्वनी खड्ड हरठ रोड थी।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अंबाला जिला के नंदलाल गीता विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेपला (Nandlal Geeta Vidya Mandir Senior Secondary School Tepla) की पांच बसें बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर मोहन हेरिटेज पार्क की ओर जा रहे थे। इस दौरान बस (नंबर HR37D-6831) अचानक से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे हवा में लटक गई। इस दौरान बस में मौजूद बच्चों और शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। बच्चों को सुरक्षित दूसरी बसों में बैठाकर आगे भेजा गया।
हादसे के बाद बस के चालक प्रवेश कुमार निवासी अंबाला हरियाणा ने बताया कि जब वे स्कूल बस को लेकर ढलान वाली रोड पर चल रहे थे तो अचानक बस का ब्रेक प्रेशर लो हो गया, उन्होंने बस को रोकने की कोशिश की जब गाड़ी नहीं रुकी तो सड़क किनारे लगे मिटटी के ढेर में मारकर रोकने कि कोशिश की। चालक ने बताया कि मौके कि स्थिति को देखते हुए उसने बस को सड़क की ऊंचाई की ओर मोड़ दिया, जिससे बस 400 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।
जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। हालांकि बस में सवार बच्चों और स्टाफ को मामूली चोटें आई हैं। बच्चों को सुरक्षित दूसरी बसों में बैठाकर आगे भेजा गया। फिलहाल सोलन पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। गनीमत रही की नियंत्रण खोने के बाद बस सड़क किनारे हवा में लटक कर रुक गई। अगर नही रूकती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
















