Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan Police Raid: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की 27 संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Solan Police Raid: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की 27 संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Solan Police Raid: युवा शक्ति को चिट्टा (हेरोइन) जैसे घातक नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रदेशव्यापी अभियान को सोलन पुलिस ने फिर गति दी है। पुलिस मुख्यालय शिमला से मिले आदेशों के अनुपालन में गत दिन जिला पुलिस सोलन ने एक व्यापक अभियान चलाया।

इस दौरान जिला पुलिस के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर सोलन, कंडाघाट, धर्मपुर, अर्की, दाड़लाघाट, कुनिहार, महिला थाना और परवाणू के क्षेत्राधिकार में कुल 27 विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर सघन रेड़ और छापेमारी की गई। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जिला पुलिस ने यह कार्रवाई विशेष रूप से नशेड़ियों के चिन्हित ठिकानों, झुग्गी-झोपड़ियों, पार्कों और अन्य संदिग्ध स्थलों पर की है।

इसे भी पढ़ें:  मां शूलिनी मेला के दौरान सोलन में रहेगी धारा 144, जानिए क्या है आवश्यक आदेश

नशा कारोबारियों के खिलाफ इतने व्यापक स्तर पर की गई इस कार्रवाई से नशेड़ियों और अवैध कारोबारियों को नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ का कड़ा और स्पष्ट संदेश गया है। उन्होंने बताया कि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से मिटाने की मुहिम में विभिन्न सरकारी संगठन और विभाग एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

सोलन पुलिस विगत काफी समय से नशा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप जिले में नशेड़ियों की गतिविधियों में स्पष्ट गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार चलाने वालों के विरूद्ध इस प्रकार की छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि समाज की युवा शक्ति को नशे के चंगुल में फंसने से बचाकर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ें:  कुमारहट्टी में फ्लाई ओवर के नीचे लगी हाईस्ट्रीट लाइटें बनी सफेद हाथी
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल