Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नशे के खिलाफ Solan Police की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जारी, NDPS के 92 मामलों में 182 आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ Solan Police की 'सर्जिकल स्ट्राइक' जारी, NDPS के 92 मामलों में 182 आरोपी गिरफ्तार

प्रजासत्ता ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में चिट्टे की तस्करी के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सोलन पुलिस (Solan Police) ने चिट्टा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) कर NDPS के 92 मामलों में 182 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार चिट्टे तस्करों के खिलाफ जिला में अभियान चलाए हुए हैं
और इसमें बाहरी राज्यों में भी दबिश दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 46 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे सैकड़ों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।

इसे भी पढ़ें:  कसौली-धर्मपुर सड़क पर वैकल्पिक मार्ग बनाने का कार्य शुरू

उन्होंने बताया कि सितंबर महीने में पुलिस टीम ने सोलन ज़िला में सक्रिय सबसे बड़े नशा तस्कर हरिंदर मानटा (37वर्ष) पुत्र बांका राम, निवासी VILLAGE DHAAK GAON PO MASLI TEHSIL CHIRGAON DISTT. SHIMLA H.P. को गिरफ़्तार किया जिसने दो युवाओं को सोलन शहर में क़रीब 11 ग्राम चिट्टा/हैरोईन चिट्टा बेचा। हरिंदर मंटा को पिछले साल भी 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया जा चुका था।

हरिंदर मानटा को चिट्टा सप्लाय करने वाले तस्कर को सोलन पुलिस की टीम द्वारा 101 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ़्तार किया गया जिसका नाम अरूण यादव (उम्र 28 वर्ष) पुत्र यशपाल यादव निवासी मोहल्ला अहीर टोला त0 व जिला बदायूं उत्तर प्रदेश  है। और बाद में इसके सप्लायर आरोपी सतीष उम्र 28 वर्ष) पुत्र   ईश्वर सिंह, निवासी  Tehsil. Debai District Bulandshahr UP को उत्तर प्रदेश के ज़िला बदाऊँ से गिरफ़्तार किया।

आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क के सरग़ना आरोपी जिसके पास इस नशे की तस्करी से कमाए गए पैसे का सबसे बड़ा भाग जाता था जिसका नाम समीर श्रीवास्तव (उम्र 40 वर्ष) पुत्र अरुण श्रीवास्तव निवासी उत्तम नगर दिल्ली,  को सोलन पुलिस (Solan Police) की टीम ने दिल्ली से गिरफ़्तार किया। आरोपी सतीश के ख़िलाफ़ शिमला जिला के थाना ढली में क़रीब 18 ग्राम चिट्टा सप्लाई का मुक़दमा पंजीकृत है जिसमें इसे शिमला पुलिस को कस्टडी ट्रांसफ़र कर दिया गया है। इन सभी आरोपियों की गहनता से जाँच पड़ताल की गई और इनके नेटवर्क के 3 और बड़े नशा तस्कर जिनंका नाम
1. Sonu S/o Sh. Shri Ram R/o Village & Post Office Daulatpur Tehsil Dibai Distt Buland Shehar Uttar Pradesh Age 23 Years,
2. Udayveer Singh s/o Khem Singh r/o Bulandshahar age 23 years and
3. Prem Chand S/o Shriram R/o V.P.O Daulatpur khurd Tehsil Dibai Distt. Bulandshehar Uttar Pradesh, age 36 years

इसे भी पढ़ें:  परमजीत सिंह पम्मी 25 अक्टूबर को करेंगे अपना नामांकन, इस वजह से कांग्रेस को फिर दे सकतें है बड़ी मात

को सोलन पुलिस (Solan Police) की स्पेशल टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर , सिकंदराबाद और ढिबाई इलाक़ों से गिरफ़्तार किया गया। जो इन 9 आरोपियों में से 8 आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। और आरोपी प्रेमचन्द अभी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। इस नेटवर्क का मुख्य चिट्टा सप्लायर प्रेमचन्द है और नेटवर्क में पैसे का मुख्य लेन देन करने वाला आरोपी समीर है और बाक़ी सभी आरोपी चिट्टा तस्कर है।

इस नेटवर्क में गिरफ़्तार 6 आरोपी जो उत्तर प्रदेश और दिल्ली के है, वो सभी चिट्टा तस्करी पैसा कमाने के लिए करते हैं, ये ख़ुद चिट्टा का नशा नहीं करते बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में सरकार बनाएगी कांग्रेस : आनंद शर्मा

इस नेटवर्क में चिट्टा ख़रीदने वाले, चिट्टा बेचने वाले, चिट्टा सप्लायर और बिचौलिये और मनी लाउंड्रिंग करने वाले सभी 9 आरोपियों को क़रीब 112 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ़्तार किया जा चुका है। मुकदमा में अन्वेषण जारी है ।

Ind vs Ban: पिछले 4 वनडे में 3 बार हारकर भारत, आज दोपहर फिर बांग्लादेश से भिड़ेगा

Helicopter Service: Himachal के चार हेलीपोर्ट से शीघ्र आरम्भ होंगी उड़ानें, राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Solan Police’s ‘surgical strike’ against drugs

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment