Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: CHC पटटा महलोग राम भरोसे हैं स्वास्थ्य सेवाएँ, हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को नहीं मिला प्राथमिक उपचार

Solan News: CHC पटटा महलोग राम भरोसे हैं स्वास्थ्य सेवाएँ, हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को नहीं मिला प्राथमिक उपचार

Solan News: हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के गृह जिले में ही उनकी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था ‘राम भरोसे’ चल रही है। सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के पटटा महलोग में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन नजदीकी CHC पटटा महलोग में न डॉक्टर मिला, न नर्स, न ही कोई स्टाफ। 108 एंबुलेंस दो घंटे बाद पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को बद्दी भेजा।

इस घटना ने हिमाचल प्रदेश में लाचार पड़े स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि हम जिस अस्पताल की बात  कर रहें हैं वह स्वास्थ्य मंत्रीजी का अपना जिला है और पूर्व सीपीएस और वर्तमान विधायक राम कुमार चौधरी का इलाका है , फिर भी यहाँ पर स्वास्थ्य सुविधाएँ शून्य है ! बड़े बड़े मचों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री रोबोटिक सर्जरी कि बातें करते हैं लेकिन पट्टा महलोग जैसे अस्पताल में हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: धर्मपुर में एचआरटीसी सहित कई निजी बसों की बैटरियां ले उड़े शातिर चोर

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर पटटा महलोग की संकरी पहाड़ी सड़क पर बाइक सवार दो युवक ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सिर फटने, हड्डियाँ टूटने और खून बहने की हालत में ग्रामीण उन्हें तुरंत CHC पटटा महलोग ले गए। लेकिन वहाँ का नजारा देख सब हैरान रह गए,  क्योंकि एकमात्र चिकित्सक वह भी अनुपस्थित tथे किसी से जानकारी मिली कि वे दूसरे अस्पताल में डेपुटेशन पर  है। कोई इमरजेंसी वार्ड अटेंडेंट भी मौजूद नहीं था। इसके अलावा प्राथमिक उपचार किट तक बंद पड़ी थी।

ग्रामीणों ने 108 को कॉल किया तो जवाब मिला:, कि “एंबुलेंस दो घंटे में पहुँचेगी।” हादसे में घायल युवकों की तब तक साँसें उखड़ रही थीं। आखिरकार निजी गाड़ी से दोनों को बद्दी के एक निजी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ दोनों की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने कहा, कुछ और देर हो जाती तो जान भी जा सकती थी।”

इसे भी पढ़ें:  पट्टा महलोग में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की अस्थियों का विसर्जन

उधर, आपकी आवाज पट्टा महलोग संस्था के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने प्रेस को बताया कि “स्वास्थ्य मंत्रीजी, आपका गृह जिला सोलन है, फिर भी CHC पटटा महलोग में स्वास्थ्य सेवाएँ राम भरोसे हैं। एक डॉक्टर था, उसे भी डेपुटेशन पर भेज दिया। 108 कहती है दो घंटे लगेंगे, क्या पहाड़ों में जिंदगी इतनी सस्ती है? प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वादे किए थे, लेकिन हकीकत में पहाड़ी लोग मरने को छोड़ दिए गए हैं।”

राजकुमार शर्मा ने कहा, “हमने कई बार दून विधायक और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यदि सरकार ने अब भी कार्रवाई नहीं की तो हम अस्पताल के लिए बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुथरे तो आगामी चुनावों में क्षेत्र के लोग उन नेताओं का वोट से बहिष्कार करेंगे जो उनकी समस्याओं पर चुप्पी साधे बैठे हैं। ”

इसे भी पढ़ें:  बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ सोलन ने पीईटी के पदों का भरने का प्रदेश सरकार के कदम का किया स्वागत

 

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now