Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! तीन मोबाइल स्नैचर्स गिरफ्तार, 6 स्मार्टफोन और 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद..

Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! तीन मोबाइल स्नैचर्स गिरफ्तार, 6 स्मार्टफोन और 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद..

Solan News: बद्दी पुलिस के AI Cell ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है, जब उन्होंने तीन मोबाइल स्नैचर्स को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6 स्मार्टफोन तथा 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई बद्दी के पुलिस अधीक्षक (SP) की अगुवाई में हुई, जिन्होंने इस सफलता पर अपनी टीम को सराहा और बधाई दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • साहिल कुमार (पुत्र अशोक शर्मा), निवासी: माणपुरा, तहसील-बद्दी, जिला-सोलन, उम्र: 19 वर्ष। साहिल कुमार पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  • विशाल कुमार (पुत्र जय कुमार), निवासी: पेगा, पोस्ट ऑफिस-गुंडी, तहसील-पड़हरा, जिला-आरा (बिहार), उम्र: 19 वर्ष।
  • मिथुन शर्मा (पुत्र धर्मपाल), निवासी: माणपुरा, तहसील-बद्दी, जिला-सोलन, उम्र: 25 वर्ष। मिथुन शर्मा पर भी पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें:  सोलन के इन क्षेत्रों में 29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बद्दी पुलिस की AI Cell की यह कार्रवाई स्थानीय सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से आग्रह है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और सतर्क रहें, ताकि उनके आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.