Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: बद्दी में कुल्लू के दो व्यक्ति 1.306 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार

Solan News: बद्दी में कुल्लू के दो व्यक्ति 1.306 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार

Solan News: बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुल्लू के दो व्यक्तियों को 1.306 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

एएसपी बद्दी, अशोक वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गाड़ी (HP35-7937) में कुछ लोग बैठे हैं जिनके पास चरस हो सकती है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी में बैठे हुए दो लोगों से 1.306 किलोग्राम चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने दोनों कार सवार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: नशा तस्करी में धर्मपुर के दो युवकों की गिरफ्तारी

आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र मुल चन्द निवासी गांव खनेरी डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लु हि.प्र. व प्रदीप कुमार पुत्र लाल दास निवासी गांव खनेरी डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लु हि.प्र. के तौर पर हुई है ।

उक्त आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस उनसे नशा तस्करी के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी को यह चरस की खेप कहां से लाई गई तीर इसे कहां डिलीवर करना था।

एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, कि “हम नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य नशा तस्करों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना है।

 

इसे भी पढ़ें:  सोलन में तैनात रहे आईएएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच के आदेश
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now