विजय शर्मा | सुंदरनगर
HP NTT Bharti News: हिमाचल प्रदेश में चल रही नर्सरी टीचर ट्रेनिंग भर्ती (NTT Bharti 2025) प्रक्रिया में एक वर्षीय डिप्लोमा धारकों की अनदेखी के खिलाफ बेरोजगार नर्सरी टीचर यूनियन ने सुंदरनगर में जोरदार आवाज बुलंद की। यूनियन ने सरकार और शिक्षा निदेशालय से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से पहले दस्तावेजों की गहन जांच की जाए और एक वर्षीय डिप्लोमा को भी मान्यता दी जाए।
बेरोजगार यूनियन का कहना है कि भर्ती दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से संबद्ध संस्थान से दो वर्षीय NTT डिप्लोमा होना चाहिए। लेकिन हकीकत यह है कि 99% उम्मीदवारों के पास एक वर्षीय डिप्लोमा ही है, क्योंकि 2014 तक हिमाचल में केवल एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स ही उपलब्ध था।
साल 2014 के बाद NCTE ने NTT कोर्स के लिए संस्थानों को मान्यता देना बंद कर दिया था। यूनियन ने सवाल उठाया कि ऐसे में दो वर्षीय डिप्लोमा धारक कहां से आएंगे? बेरोजगार यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि एक वर्षीय डिप्लोमा धारकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
HP NTT Bharti में दस्तावेजों की पारदर्शी से हो जांच
यूनियन ने सरकार से यह भी मांग की है कि भर्ती से पहले सभी दस्तावेजों की पारदर्शी जांच करे ताकि केवल NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों के उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जाए। इस मौके पर यूनियन की ओर से सरोज देवी, विद्या, सरला देवी, खिमी देवी, जयवंती देवी, लता ठाकुर, रीना देवी, आशा, सीमा देवी, नीलम ठाकुर, सत्या देवी, और अन्य बेरोजगार NTT धारक मौजूद रहे।
उन्होंने एकजुट होकर सरकार से अपनी मांगों को तुरंत पूरा करने का आग्रह किया। यूनियन ने कहा, “हमारी मेहनत और योग्यता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एक वर्षीय डिप्लोमा धारकों के साथ न्याय हो और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए।”
-
Sirmour News: हिमाचल में गौशालाओं को 4 माह से नहीं मिली चारा सहयोग राशि, गौसेवकों ने नेता प्रतिपक्ष से तत्काल हस्तक्षेप की लगाई गुहार..!
-
FASTag Annual Pass: अब हाईवे का सफर होने वाला है और आसान, 3000 रुपये में मिलेगा फास्टैग एनुअल पास
-
Himachal News: हिमाचल में 2023 की आपदा के लिए केंद्र से 2006.40 करोड़ रुपये की रिकवरी योजना को मंजूरी..!
-
Bajaj Chetak 3001: फुल चार्ज में 127km की रेंज के साथ आ गया बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर..!