Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अरे ये क्या हुआ…नसीम शाह ने बॉल की बजाय गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। शादाब खान की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान की नई नवेली टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे थर-थर कांपने लगी। यही वजह है कि निचले क्रम पर छक्के ठोकने वाले नसीम शाह अजीब तरह से आउट हो गए।

हिटविकेट आउट हो गए नसीम शाह

ये नजारा 16 वें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट रहे थे, ऐसे में नसीम ने जैसे तैसे 6 गेंदों पर 2 रन बना लिए थे। जैसे ही मोहम्मद नबी ने इस ओवर की चौथी गेंद डाली, नसीम ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्पिन करती हुई उनके पेट में जा लगी। नसीम इस बॉल के प्रहार से इस तरह घबराए कि उन्होंने हड़बड़ाहट में अपना बल्ला घुमाकर स्टंप पर रखी गिल्लियों में दे मारा। जैसे ही बल्ला लगा, गिल्लियां बिखर गईं और वे हिटविकेट हो गए। ये नजारा देख सब दंग रह गए। खुद नसीम को भी अपने विकेट पर यकीन करना मुश्किल हो गया।

नसीम के आउट होने के बाद पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 92 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने इस मैच में 4 खिलाड़ियों का डेब्यू कराया। उल्लेखनीय है कि इस सीरीज से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पाकिस्तान ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ये फैसला लिया था, लेकिन नई टीम ने जिस तरह से पहले मैच में प्रदर्शन किया, उसे देख सवाल उठने लग गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  ताश के पत्तों की तरह बिखर गई ऑस्ट्रेलिया...देखें वीडियो

अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी

पहले टी-20 में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल गेंदबाजी कर पाकिस्तान को घुटनों पर खड़ा कर दिया। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं मुजीबुर रहमान ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट निकाले। मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment