Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आज से लगेगा महिला IPL का तड़का, GG vs MI मैच के बारे में जानिए सबकुछ

[ad_1]

WPL 2023: भारतीय क्रिकेट में आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है। आज से महिला आईपीएल का शुभारंभ होगा। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई की कप्तानी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास है, जबकि गुजरात की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी करेंगी। भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

यहां देख सकते हैं WPL 2023 का लाइव मैच?

WPL 2023 में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला पहला मुकाबला आज आप जियो सिनेमा ऐप के जरिए बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं, जबकि टीवी पर आप यह मुकाबला फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।

कांटे का हो सकता है पहला मुकाबला

बता दें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला पहला मुकाबला ही बेहद काटे का हो सकता हैं, क्योंकि मुंबई में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ हैली मैथ्यूज़ और नताली सीवर जैसी धाकड़ खिलाड़ी हैं, तो वहीं गुजरात की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथ में है। गुजरात की टीम में भी स्नेह राणा, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर जैसी बड़ी खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में WPL का यह पहला मुकाबला बेहद कांटे का हो सकता है।

भव्य होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

वहीं वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन को भव्य बनाने में बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है। आयोजन का आगाज धमाकेदार तरीके से प्लान किया गया है। जानकारी के अनुसार, 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार कियारा आडवाणी और कृति सैनन हिस्सा लेंगी। इसी के साथ जाने-माने सिंगर एपी ढिल्लों डब्ल्यूपीएल एंथम गाएंगे। इस दौरान सभी टीमों की कप्तान भी मौजूद रहेगी।

Mumbai Indians की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

इसे भी पढ़ें:  Natasa Stankovic-Hardik Pandya Wedding: हिंदू रीति-रिवाज से एक-दूजे के हुए हार्दिक-नताशा, कपल के रॉयल लुक की तस्वीरें आई सामने

Gujrat Giants की टीम

बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment