[ad_1]
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं।
इस वजह से बाहर हुए जोश हेजलवुड
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इसके चलते वह क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वे इंडिया पहुंचे थे लेकिन उनकी पैर की बीमारी ठीक नहीं हो पाई है जिसके चलते वे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
100 प्रतिशत फिट हुए कैमरन ग्रीन
इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अब पूरी तरह से फिट हैं और वे इंदौर टेस्ट में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा तीसरे टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क भी उपलब्ध रहेंगे ऐसे में टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं टीम के कप्तान पैट कमिंस की भी तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत दोबारा लौटने की उम्मीद है।
Both quicks are returning to Australia – Cummins is set to head back to India before the third Test while Hazlewood will not #INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 20, 2023
इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मैथ्यू कुहेनमैन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।
[ad_2]
Source link











