Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इंदौर टेस्ट के लिए Travis Head ने भरी हुंकार, बताया ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ प्लान!

[ad_1]

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। अब तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह 2-0 से आगे चल रही है। इसके वावजूद टीम के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड तीसरे टेस्ट को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

इंदौर टेस्ट में ओपनिंग करेंगे हेड

बता दें कि इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं ऐसे में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेंगे। हेड ने दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे और इससे वे काफी आत्मविश्वास में हैं। उन्होंने कहा है कि – “वे (अश्विन) बेहद कुशल गेंदबाज हैं, लेकिन जिस तरह से मैं कदमों का इस्तेमाल कर आगे और पीछे जा रहा था उससे मैं वास्तव में खुश था। यह एक छोटी सी झलक थी लेकिन कई बार छोटे नमूने काफी हौसला बढ़ाने वाले होते है।”

इसे भी पढ़ें:  0,0,0...लगातार तीन पारियों में पहली गेंद पर आउट, सूर्यकुमार यादव ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

मैदान पर इस तैयारी के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

हेड के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है और अगले मैच में वे कड़ी मेहनत करेंगे और एकजुट होकर खेलेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली टेस्ट में भी हम शानदार स्थिति में थे लेकिन बाद में हमने लय खो दी अगर ये ठीक हो जाता है तो फिर काम आसान हो जाएगा।

इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:

एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

इसे भी पढ़ें:  ‘जी रहे थे हम’ ने रिलीज होते ही मचाया तहलका

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment