Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इतिहास रचने के कगार पर बेटियां, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की एंट्री

[ad_1]

नई दिल्ली: वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई है। भारतीय टीम ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ बारिश से धुले मुकाबले में डीएसएल मेथड से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की।

इस तरह भारतीय टीम ने ग्रुप बी के 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज कर 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में एंट्री ली। टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

इतिहास रचने के कगार पर बेटियां 

टीम इंडिया की बेटियां इतिहास रचने के कगार पर पहुंच गई हैं। भारतीय टीम ने आईसीसी वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार जगह बनाई है। टीम इंडिया ने अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीता है। टीम इंडिया ने पिछली बार 2020 में फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया से 85 रनों से हारकर ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। उसने पांच बार 2009 के बाद से 5 बार ये खिताब जीता है।

स्मृति मंधाना की तूफानी पारी

आयरलैंड के खिलाफ मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने 56 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक 87 रनों की शानदार पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 24, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 और कप्तान हरमनप्रीत ने 13 रनों का योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 54 रन बना सकी। फिर बारिश ने खलल डाला तो मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। जिसके बाद टीम इंडिया को DLS मेथड से विजयी घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: सूर्यकु्मार यादव भी लगाएंगे टेस्ट में चौके छक्के ?, इस वजह से मिल सकता है मौका



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment