Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इन बल्लेबाजों पर निकली भड़ास, ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गई। बुधवार को खेले गए तीसरे और निणार्यक मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार फिर फेल साबित हुए।

सिर्फ विराट कोहली ही अर्धशतक जमा पाए

फाइनल में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ विराट कोहली ही अर्धशतक जमा पाए, बाकी बल्लेबाज टीम को जीत के मुहाने तक भी नहीं ले जा पाए। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर डक पर आउट हुए, जबकि रोहित शर्मा 30, शुभमन गिल 37, केएल राहुल 32, अक्षर पटेल 2, हार्दिक पांड्या 40 और रवींद्र जडेजा 18 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड चिंता का विषय बन गया है।

हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की

कप्तान रोहित शर्मा ने करारी हार के बाद कहा- मुझे नहीं लगता कि ये बहुत अधिक रन थे। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। साझेदारी महत्वपूर्ण है और आज हम ऐसा करने में विफल रहे। आप इस प्रकार के विकेटों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने प्लांस को अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें:  ‘उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना होगा’ बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले Virat Kohli को गांगुली ने दी खास सलाह

शुरुआत के बाद खेल को गहराई तक ले जा पाया कोई बल्लेबाज

रोहित ने टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन का संकेत देते हुए कहा कि शुरुआत के बाद एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को गहराई तक ले जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस सीरीज से कई सीख मिली हैं। हम जनवरी से खेले गए 9 वनडे मैचों से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सामूहिक विफलता है, हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं। रोहित ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा- दोनों स्पिनरों और उनके तेज गेंदबाजों ने भी दबाव बनाया।

इसे भी पढ़ें:  मौत को मात देकर 40 दिन बाद पैरों पर खड़े हुए पंत



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल