Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इस बात से खफा हैं Yuvraj Singh, कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए चलाई अनोखी मुहिम

[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। वह सोमवार को 150 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे वुमंस टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की एंट्री करवाकर हरमनप्रीत एक और कीर्तिमान गढ़ने के कगार पर खड़ी हैं। हालांकि इस सबके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक कमी ढूंढ़ी है। युवी ने हरमनप्रीत के लिए एक अनोखी मुहिम भी शुरू की है।

गूगल सर्च करने पर नहीं दिखतीं कप्तान हरमनप्रीत कौर

दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया है कि जब गूगल पर ‘इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन’ शब्द सर्च किया जाता है तो उसमें हरमनप्रीत कौर नहीं दिखतीं। सर्च रिजल्ट केवल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के नाम को शो करता है।

इसे भी पढ़ें:  'इंडिया मैं आ रहा हूं..' वीजा मिलते ही गदगद हुए पाकिस्तानी मूल के Usman Khwaja, बेंगलुरु के लिए भरी उड़ान

इस समस्या को ढूंढ़कर युवी ने ट्वीट कर कहा- “अगर हमने यह समस्या पैदा की है, तो हमारे पास इसे ठीक करने की ताकत भी है। आइए इसे महिला क्रिकेट के लिए करते हैं! इस हैशटैग का उपयोग करें: #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur #Twitter #Quora #LinkedIn और #Reddit पर इस शब्द का प्रसार कर फर्क पैदा करें! ”

सुरेश रैना ने भी शेयर किया वीडियो

पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इसी वीडियो को शेयर किया है। भारत ने सोमवार को डकवर्थ-लुईस के तहत आयरलैंड पर पांच रन की जीत के बाद इस मार्की इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि इस बीच, हरमनप्रीत ने स्वीकार किया है कि स्ट्राइक रोटेट करना भारत के लिए चिंताजनक संकेत है। कौर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘डॉट गेंदें ऐसी चीज हैं जो हमें पहले से ही परेशान कर रही हैं।’ “अगले गेम में हम उस क्षेत्र में भी कुछ सुधार देखना पसंद करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ, हमने बहुत सी डॉट गेंदें खेलीं। इस तरह की चीजें हम पहले ही टीम मीटिंग में चर्चा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Bigg Boss 16 Grand Finale Live Updates: किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज, इन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी की जंग



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment