Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ईशान किशन को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया- किस पोजिशन पर करेंगे बल्लेबाजी

[ad_1]

नई दिल्ली: श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब बुधवार से वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। अंगूठे की चोट के बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखे हैं, जबकि विराट कोहली ने तीन मैचों में दो शतक जड़कर तूफान मचाया। हालांकि इस दौरान एक सवाल बार-बार सामने आया कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं मिली। अब कप्तान ने ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “ईशान मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, मुझे खुशी है कि बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी पारी खेलने के बाद वह यहां रन बना सके।”

इसे भी पढ़ें:  Irfan Pathan Son Dance: इरफान के बेटे ने ‘झूमे जो पठान’ पर लगाए ठुमके, Video देख शाहरुख बोले- ‘छोटा पठान’

कप्तान रोहित शर्मा ने कयासों पर लगाया विराम

दरअसल, ईशान किशन की जगह चुने गए शुभमन गिल ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में एक सवाल खड़ा हो गया था कि यदि ईशान को चुना जाता है तो उनकी बैटिंग पोजिशन क्या होगी। कप्तान रोहित ने अब इन कयासों पर विराम लगा दिया है। हाल ही ईशान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में उपलब्धि हासिल की, जिसमें उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के बावजूद ईशान किसी भी वनडे मैच में नहीं दिखाई दिए। अब ईशान को नई बैटिंग पोजिशन मिलने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने बैटिंग ऑर्डर में कैसे बदलाव करता है। पूरी संभावना है कि ईशान श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, जो पीठ की चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनौती को तैयार

नई चुनौती पर कप्तान ने कहा: “श्रृंखला में जाना हमारे लिए बहुत आसान है, हम बस एक टीम के रूप में सुधार करना चाहते हैं। न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम है, वे पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार श्रृंखला जीतकर आ रहे हैं, तो जाहिर है कि वे कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।” न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर भारतीय टीम ने मंगलवार को नेट्स में जमकर पसीना बहाया।

इसे भी पढ़ें:  पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान बनीं निदा डार, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल