Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऋचा घोष को शानदार बैटिंग का बड़ा फायदा

[ad_1]

ICC Women Ranking: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की स्टार प्लेयर ऋचा घोष को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने टी-20 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ट रैंकिंग हासिल की है। ऋचा ने हाल के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था।

20 नंबर पर पहुंची ऋचा

ऋचा बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में 20 वें स्थान पर आ गई हैं। ऋचा इससे पहले 501 अंकों के साथ 36वें स्थान पर थी। लेकिन अब उन्होंने जबरदस्त उछाल मारते हुए 572 अंकों के साथ 20वां स्थान हासिल कर लिया है। यह ऋचा के करियर की शानदार रैंकिंग है।

इसे भी पढ़ें:  सिर के पास आ रही गेंद पर Steve Smith ने गोल घूमकर जड़ दिया खतरनाक छक्का, देखें वीडियो

बल्ले से मचाया धमाल

ऋचा घोष ने फिलहाल टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए अब तक उपयोगी पारियां खेली हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 31 नाबाद, वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 नाबाद और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें पहले दो मुकाबले टीम इंडिया ने जीते भी थे। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ ऋचा0 पर आउट हो गई थी, जिससे उनके अंक गिर गए। लेकिन फिर भी वह सप्ताह के अंत में नवीनतम टी20ई बल्लेबाज रैंकिंग में 20वें स्थान पर पहुंच गई है।

फॉर्म में चल रही हैं ऋचा घोष

बता दें कि ऋचा घोष इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है। उनके योगदान की वजह से टीम इंडिया महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऋचा ने अब तक 33 टी-20 मैचों में 549 रन बनाए हैं, जिसमें 47 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ट हैं।

इसे भी पढ़ें:  'मेरा एक सीधा सा नियम है...,' हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल