Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऑस्ट्रेलिया टीम में खुशी की लहर

[ad_1]

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम में तेज गेंदबाज की वापसी लगभग तय हो गई है। इस खबर से ऑस्ट्रेलिया टीम में खुशी की लहर है। प्लेइंग 11 में मिचेल स्टार्क की वापसी से कंगारू टीम की ताकत बढ़ जाएगी। इसलिए माना जा रहा है कि अगला टेस्ट रोमांचक हो सकता है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) नागपुर टेस्ट में मिली करारी हार के बाद काफी निराश हैं। कमिंस एंड कंपनी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में एक पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। नागपुर में पहला टेस्ट खेला गया था, जिसमें भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी भरते नजर आए।

इसे भी पढ़ें:  महिला विश्वकप से पहले आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, स्नेह राणा ने मारी लंबी छलांग

कप्तान कमिंस ने दिया स्टार्क की चोट पर अपडेट

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पहला टेस्ट मैच हारने के बाद मिचेल स्टार्क को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि मिचेल स्टार्क आज दिल्ली पहुंचेगे। वहीं जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं। कैमरन ग्रीन को लेकर हम दो दिन में ही कुछ कह सकते हैं।’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए थे मिचेल स्टार्क

दरअसल, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। लिहाजा उन्होंने उस सीरीज का तीसरा टेस्ट मिस किया था। इसके बाद वह नागपुर टेस्ट से भी बाहर रहे थे। अब कप्तान पैट कमिंस ने दावा किया है कि वो दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आज पहुंच जाएंगे।’

इसे भी पढ़ें:  'दिल्ली जैसी पिचों पर...,' राहुल द्रविड़ ने KL Rahul पर तोड़ी चुप्पी

मिचेल स्टार्क कौन हैं?

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। बांए हाथ से तेज गेंदें डालने वाले इस बॉलर के पास गेंद को अंदर और बाहर ले जाने की जबरदस्त कला है। इनकी गति से ही बल्लेबाज गच्चा खा जाता है। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट की 144 पारियों में 304 विकेट लिए हैं। 107 वनडे में 211 विकेट लिए हैं। टी20 के 58 मैच में उन्होंने 73 विकेट लिए हैं।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल