Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, मैक्सवेल समेत इन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और झे रिचर्डसन लौट आए हैं। वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय दौरे पर ये खिलाड़ी चोटों के बाद वापसी करेंगे।

17 मार्च से शुरू होगी सीरीज 

गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के लिए 16-खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की। ये सीरीज 17 मार्च से शुरू होगी। मैक्सवेल पैर और मार्श टखने की चोट के कारण बिग बैश लीग से पूरी तरह से चूक गए थे। जबकि रिचर्डसन ब्रिसबेन हीट के खिलाफ पर्थ स्कॉर्चर्स के फाइनल में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर थे।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AFG T20 Series : टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच आज होगी कांटे की टक्कर

विश्व कप की तैयारी वाली टीम

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा, “विश्व कप के सात महीने दूर होने के कारण भारत में ये मैच हमारी तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। “ग्लेन, मिशेल और झे सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हमें लगता है कि ये टीम अक्टूबर में दिख सकती है।” विकेटकीपर जोश इंगलिस और तेज गेंदबाज सीन एबॉट के साथ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन को भी एकदिवसीय टीम में रखा गया है।

एश्टन एगर भी शामिल

वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बावजूद टीम में शामिल किया गया है। अगले महीने भारत लौटने से पहले एगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। दूसरी ओर दुनिया के नंबर 2 एकदिवसीय गेंदबाज जोश हेजलवुड सफेद गेंद की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वह रीहैब पर हैं।

इसे भी पढ़ें:  Axar Patel ने ठोका तूफानी छक्का, टाइमिंग, देखें video

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

ये होगा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद 19 मार्च को दूसरा और 22 मार्च को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment