Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

किसका पलड़ा भारी? सीरीज से पहले सेट हुआ माहौल, दिग्गजों ने किया अपना-अपना प्रिडिक्शन

[ad_1]

BGT 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरु होने से पहले माहौल बन गया है। ऑस्ट्रेलिया इसमें माहिर मानी जाती है। किसी भी बड़े टूर्नामेंट या मैच से पहले माइंड गेम का यूज कंगारू अच्छी तरह से करते हैं। इस खेल में मौजूदी खिलाड़ी के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी कूद पड़ते हैं। सीरीज से पहले खूब बयानबाजी करेंगे। उनका मकसद होता है सामने वाली टीम के दिमाग में डाउट क्रिएट करना।

एक तरफ जहां दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। तो दूसरी तरफ दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी अपना-अपना प्रिडिक्शन कर रहे हैं।

2-0 के अंतर से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतेगी भारत-रवि शास्‍त्री

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्‍त्री ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। शास्‍त्री ने कहा कि भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज के लिए अपने सभी क्षेत्र कवर किए हैं और वो पहले ही मुकाबले से मेहमान टीम पर हावी होगी। शास्‍त्री कहा कि जहां तक सीरीज के नतीजे की बात है तो मेरे ख्‍याल से भारतीय टीम यह सीरीज 2-0 से अपने नाम करेगी।

इसे भी पढ़ें:  हिटमैन के बल्ले पर 144 KMPH से आई गेंद, नजाकत के साथ रोहित ने मारा खूबसूरत छक्का, देखें Video

2-1 के अंतर से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतेगी ऑस्ट्रेलिया-एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है। गिलक्रिस्ट का मानना है कि मुकाबला बराबरी का होगा। दोनों टीम बराबरी की हैं। गिलक्रिस्ट ने बताया कि भारतीय गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी तैयार है। पूर्व विकेटकीपन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज 2-1 के अंतर से जीतेगी। इसके साथ ही उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी वहीं पैट कमिंस के नाम सबसे ज्यादा विकेट होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के फेवर में हैं महेला जयवर्धने

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जयवर्धने ने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के जीती की भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को सीरीज में 2-1 से हराएगी। जयवर्धने का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ भारत के बल्लेबाज किस अंदाज में बैटिंग करते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

इसे भी पढ़ें:  दासुन शनाका ने मचाया तूफान, दो दिग्गजों को पछाड़ रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतेगी सीरीज- एलन बॉर्डर

एलन बॉर्डर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को इस सीरीज में शिकस्त दे देगी। उनका मानना है कि सीरीज ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतेगी। एलन बॉर्डर ने स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज बनने का सबसे प्रबल दावेदार बताया है। वहीं उनके अनुसार कुलदीप यादव इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकटे लेंगे। लेकिन मैन ऑफ द सीरीज स्टिव स्मिथ होंगे।

ईशा गुहा के अनुसार टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीतेगी वहीं विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज रहेंगे। बता दें कि पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा।

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो। शमी, मो। सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

इसे भी पढ़ें:  Women Asia Cup 2024: भारतीय टीम ने बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में हिमाचल की रेणुका सिंह ने रचा इतिहास..!

 



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल