Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केएल राहुल ने की एमएस धोनी बनने की कोशिश, सूर्यकुमार यादव ने दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से आगे हो गई। ईडन गार्डंस में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद केएल राहुल का बल्ला चला और उन्होंने संकट में चल रही टीम इंडिया के लिए 64 रन की नाबाद पारी खेल 44वें ओवर में टीम को शानदार जीत दिला दी। हालांकि केएल ने विकेटकीपिंग में एमएस धोनी बनने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कवायद नाकाम साबित हुई।

इसे भी पढ़ें:  'दुर्भाग्य से...', रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बावजूद रोहित-सिराज को इस बात का मलाल

15वें ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला। हार्दिक पांड्या ने कुसल मेंडिस को तीसरी गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इसे फाइन लेग की ओर उड़ा दिया। डीप की ओर खड़े फील्डर सूर्यकुमार यादव ने गेंद को रोक लिया। बल्लेबाज दो रन के लिए भागने लगे तो सूर्या ने तुरंत विकेटकीपर केएल राहुल की ओर थ्रो कर दिया। केएल ने गेंद को हाथ में लिया और तेजी से दौड़ते बल्लेबाज को आउट करने के लिए बिना विकेट देखे ‘नो लुक रनआउट’ करने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए और बॉल स्टंप में नहीं लग पाई। बॉल स्टंप में नहीं लगी तो सूर्यकुमार भी हैरान रह गए। उन्होंने अजीब सा मुंह बनाकर रिएक्शन दिया।

एमएस धोनी की आ गई याद

केएल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस ने केएल की इस कोशिश के बाद एमएस धोनी को याद किया है। दरअसल, विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी टीम इंडिया के लिए मैजिकल होते थे। वह कई बार अपनी स्टंपिंग और रनआउट से हैरान कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  Oscars 2023: जूनियर एनटीआर ने ‘नाटू नाटू’ की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- ‘ये भारत की जीत है’

Unbeatable MS DHONI | MS Dhoni Top RUN OUTS | AG Flex HD

धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में टेलर को इसी तरह से आउट किया था। बहरहाल, भले ही केएल अपनी विकेटकीपिंग से कमाल न दिखा पाए हों, लेकिन उन्होंने बल्ले से शानदार पारी खेल आलोचकों का मुंह बंद करा दिया। टीम इंडिया अब तीसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तीसरा और फाइनल वनडे मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment