Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केएल राहुल या केएस भरत में से किसे मिलना चाहिए WTC में मौका, रवि शास्त्री ने चुना यह नाम

[ad_1]

WTC 2023: केएल राहुल ने कल टीम इंडिया के लिए दोहरी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार विकेटकीपिंग भी की। जिससे टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं राहुल की शानदार पारी के बाद विश्व टेस्ट चैंपियन शिप के फाइनल को लेकर नई बहस शुरू हो गई है, जिसमें रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

केएल राहुल या केएस भरत

दरअसल, जून में इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच के लेकर एक बात की चर्चा तेज हो गई है कि केएल राहुल या केएस भरत की जगह किसे फाइनल में खिलाया जाएगा। क्योंकि भरत ने भी हाल ही में हुआ इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में प्रभावित किया है। जबकि राहुल के पास अनुभव के साथ टेस्ट खेलने का अच्छा अनुभव हैं। वहीं इस मुद्दे पर रवि शास्त्री ने केएल राहुल का पक्ष लिया है।

इसे भी पढ़ें:  चेपॉक में 1426 दिन बाद होगी सीएसके की वापसी, लखनऊ के खिलाफ होगा रोमांचक मैच

राहुल को मिलना चाहिए मौका

रवि शास्त्री ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ‘अगर राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं तो भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकता है। राहुल मिडिल-ऑर्डर में नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे आपको इंग्लैंड में मदद मिलेगी। क्योंकि इंग्लैंड में आप ज्यादा स्पिनरों को नहीं खिलाना चाहते, ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत रखना होगा। इसलिए केएल राहुल को मौका मिलना चाहिए।’

पांचवें नंबर पर शानदार बल्लेबाजी

बता दें कि केएल राहुल ने पिछले कुछ वनडे मुकाबलों में 5वें नंबर पर शानदार बल्लेबाजी की है। कल के मैच में भी राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 75 रनों की पारी खेली। जिससे न केवल वह फॉर्म में लौटे बल्कि टीम इंडिया को मुश्किल में फंसते मैच में जीत मिल गई। राहुल पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं है। ऐसे में शास्त्री ने राहुल को ओपनिंग की जगह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का विकल्प दिया है।

इसे भी पढ़ें:  श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच था यह खिलाड़ी, तीसरे ODI में हो सकता है बाहर ?

दरअसल, रवि शास्त्री का मानना है कि अगर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं तो केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहिए। क्योंकि इससे टीम इंडिया को इंग्लैंड में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में मदद मिलेगी।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल