Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्या बीमारी में खेल रहे थे विराट कोहली? अक्षर पटेल ने दिया ये बयान

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 186 रन की पारी खेल बड़ा धमाका किया। उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 का स्कोर बनाया। विराट ने टेस्ट में शतक ठोकने के लिए तीन साल का इंतजार खत्म किया। अपनी पारी के बाद कोहली को दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों से तारीफ मिली, लेकिन उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने स्टार बल्लेबाज के बारे में एक खुलासा कर दिल जीत लिया। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर बताया कि कोहली रविवार को मैदान पर उतरते समय बीमार थे। उन्होंने लिखा- इस धैर्य के साथ बीमारी से खेलना, मुझे हमेशा प्रेरणा देता है।

इसे भी पढ़ें:  Dasara Box Office Collection Day 8: नानी स्टारर ‘दसरा’ की कमाई में गिरावट जारी, 8वें दिन कमाए बस इतने करोड़

ऐसा नहीं लग रहा था कि वह बीमार हैं

हालांकि अनुष्का का पोस्ट सामने आने के बाद कोहली के साथ 79 रन बनाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कोहली के बारे में बड़ा बयान दिया है। अक्षर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या कोहली अपनी पारी के दौरान बीमार थे। इस सवाल पर अक्षर ने हंसते हुए कहा- मुझे नहीं पता। जिस तरह से वह विकेटों के बीच दौड़ रहे थे, ऐसा नहीं लग रहा था कि वह बीमार हैं! अक्षर ने आगे कहा- इतने गर्म मौसम में उन्होंने इतनी बड़ी साझेदारी की और इतनी अच्छी दौड़ लगाई। उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया।’

मैं बल्ले से योगदान देकर अच्छा महसूस कर रहा हूं

इस दौरान अक्षर ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- “मैं बल्ले से योगदान देकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मैं हिट कर सकता हूं।” मैं पहले टेस्ट को फॉलो कर बल्ले से अपनी क्षमता के बारे में थोड़ी जानकारी हासिल कर रहा हूं।”

इसे भी पढ़ें:  Saas Bahu Aur Flamingo Trailer Out: खूनी खेल खेलने को तैयार बहुएं, सास भी चलाएगी बंदूक, सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता था

अहमदाबाद में अक्षर ने कुछ शानदार स्ट्रोक खेले। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के ठोके। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी के विशेष निर्देश दिए गए थे, अक्षर ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा- “मेरी कोई तय भूमिका नहीं थी। बस ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता था।” इस पिच पर अक्षर का मानना ​​था कि बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां आसान हो जाएंगी। उन्होंने कहा- क्रीज पर एक बार जब आप एडजस्ट कर लेते हैं, तो फिर भी इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।”



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  Shaakuntalam Release Date: इस दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने उतरेगी ‘शाकुंतलम’, 3डी में रिलीज होगी फिल्म
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल