Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्रिकेट में दिखेगा फुटबॉल जैसा रोमांच, जानें टीमें कैसे कर सकती हैं 12वें प्लेयर का उपयोग

[ad_1]

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट।आईपीएल के इस नए सीजन में टीमों के खिलाड़ी और कप्तान तो बदल गए हैं साथ ही नियमों में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव है इंम्पेक्ट प्लेयर रुल जिसके तहत इस गेम का रोमांच दोगुना हो जाएगा।

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रुल ?

आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू होने जा रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के अनुसार टॉस के समय पर दोनों कप्तानों को चार सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे। कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी।

इसे भी पढ़ें:  खतरनाक गेंद पर 'चित' हो गया 37 साल का बल्लेबाज, गेंद ने उखाड़ फेंका स्टंप

हालांकि, शर्त बस यह है कि इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर इनिंग के 14 ओवर खत्म होने से पहले लाना होगा। यानी यह नया नियम और मैदान पर उतरने वाला 12 खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख पलट देगा।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम कैसे कर सकती है उपयोग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्पेक्ट प्लेयर नियम का उपयोग बल्लेबाजी करने वाली टीम कभी भी कर सकती है। इसके तहत टीम 12वें खिलाड़ी को ओपनिंग के समय या फिर विकेट गिरने और किसी खिलाड़ी के रिटायर्ड हर्ट होने पर बुला सकती है। वहीं गेंदबाजी करने वाली टीम भी अगर कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो ओवर खत्म होने के बाद इसका उपयोग कर सकती है। नया गेंदबाज पूरे 4 ओवर डाल सकता है।

इसे भी पढ़ें:  तड़ाक, तड़ाक, तड़ाक...निकोलस पूरन ने उतारा गेंदबाजों का भूत, देखें वीडियो

विदेशी खिलाड़ी भी बन सकता है इम्पैक्ट प्लेयर

नए अपडेट के अनुसार, अब विदेशी प्लेयर भी इम्पैक्ट प्लेयर बन सकता है। दरअसल, किसी भी आईपीएल टीम की प्लेइंग 11 में अगर चार विदेशी प्लेयर्स खेल रहे हैं तो विदेशी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बन सकता, लेकिन अगर प्लेइंग 11 में 4 से कम खिलाड़ी विदेशी हैं तो इस स्थिति में विदेशी प्लेयर को भी इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर उतारा जा सकता है।

सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लागू हुआ था नियम

बता दें कि इससे पहले ये नियम सईद मुश्ताक अली टॉफी में भी लागू कर दिया गया था ताकि इसका प्रभाव देखा जा सके। मुश्ताक अली ट्रॉफी में आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसके बाद उनसे इस पर पॉजिटिव रिस्पांस मिला और इसीलिए अब ये आईपीएल में भी लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  इंदौर की पिच पर ICC ने लिया एक्शन, लगा दिया बड़ा जुर्माना

 

 

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment