Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्रिस गेल को IPL में किसने किया परेशान? दिग्गज बल्लेबाज ने लिया इस गेंदबाज का नाम

[ad_1]

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल हाल ही जालंधर पहुंचे थे। वह जालंधर के स्पोर्ट्स मार्केट में मौजूद रहे, जहां उन्होंने क्रिकेट का सामान बनाने वाली कंपनी के दफ्तर का दौरा किया। अपनी लाइफस्टाइल और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गेल ने हाल ही एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा भी किया है।

बुमराह सबसे मुश्किल गेंदबाज

गेल ने जसप्रीत बुमराह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे मुश्किल गेंदबाज के रूप में चुना है। ‘यूनिवर्सल बॉस’ ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज की विविधताएं उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहद कठिन प्रतिद्वंद्वी बनाती हैं- बुमराह उनमें से हैं जिन्होंने उन्हें टी20 टूर्नामेंट के दौरान अपनी गेंदबाजी से हमेशा परेशान किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार स्कॉट स्टायरिस ने भी इस बात का समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें:  IPL 2023: ‘आपका फेवरेट शॉट कौन सा है’? चहल के सवाल पर जोस बटलर ने दिया ये जवाब

भज्जी या अश्विन को नहीं, बल्कि बुमराह को चुनूंगा

गेल ने कहा- बुमराह बिल्कुल। मैं भज्जी या अश्विन जैसे ऑफ स्पिनर को नहीं, बल्कि बुमराह को जरूर चुनूंगा। आप उससे पार नहीं पा सकते। उसकी धीमी गेंद को खेलना मुश्किल होता है, उसकी विविधताएं बहुत ही अनोखी होती हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर स्टायरिस के साथ बातचीत के दौरान कहा, “मैं बुमराह को चुनता हूं।”

अर्शदीप और ईशान भविष्य के खिलाड़ी 

इसी शो के एक अन्य एपिसोड के दौरान अनिल कुंबले ने कहा कि अर्शदीप सिंह और ईशान किशन निकट भविष्य में देखने वाले युवा खिलाड़ी हैं। कुंबले ने पहले भारतीय क्रिकेट टीम में युवा प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया था।
कुंबले ने कहा, “अर्शदीप जैसे किसी व्यक्ति के साथ मिलकर काम करने के बाद उसे भारत के लिए किए गए काम में आगे बढ़ते हुए देखना शानदार है। मैं अर्शदीप को अगले सुपरस्टार गेंदबाज के रूप में देखूंगा।”

इसे भी पढ़ें:  PSL 2023: बाबर आजम ने लूटी महफिल, मोहम्मद आमिर की गेंद पर मारा खूबसूरत चौका, देखें VIDEO

अगला सुपरस्टार होगा

उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी के नजरिए से ईशान किशन ऐसे व्यक्ति हैं जो उन्हें मिले अवसरों में शानदार रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक जमाया और वह कोई ऐसा व्यक्ति हैं जो मुझे लगता है कि अगला सुपरस्टार होगा।” आईपीएल का नया सीजन मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल