Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गौतम गंभीर ने मचाया गदर, शाहिद अफरीदी को जमकर कूटा

[ad_1]

नई दिल्ली: यूं तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की राइवलरी से हर कोई वाकिफ है, लेकिन ये दोनों दिग्गज एक बार फिर एक मंच पर आकर खड़े हो गए हैं। लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC 2023) के तहत ओपिनंग मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया महाराजाज और शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई।

गंभीर ने खेली आतिशी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन जड़े तो लक्ष्य का पीछा करने उतरे गंभीर ने दे दनादन चौके ठोक गदर मचा दिया। गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी कर 39 गेंदों में 7 चौके ठोक 52 रन कूट डाले। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर पुराने दिनों की याद दिलाई और शानदार फिफ्टी ठोक दी।

लायंस के गेंदबाजों को जमकर कूटा

गंभीर ने इस दौरान शाहिद अफरीदी को जमकर कूटा। उन्होंने अफरीदी के 13वें ओवर में शानदार चौका ठोका। गंभीर ने इससे पहले थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, इसुरू उडाना, सोहेल तनवीर के ओवरों में भी जमकर चौके कूटे। हालांकि 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर अब्दुल रजाक ने गंभीर का शिकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  Sunil Dutt Nargis Love Story: सुनील दत्त के प्रपोजल का जवाब दिए बिना चली गई थीं नर्गिस, फिर ऐसे हुई दोनों की शादी

सुरेश रैना महज 3 रन बनाकर हुए आउट

रजाक की गेंद पर गंभीर परेरा को कैच दे बैठे, इस तरह उनकी शानदार पारी का अंत हुआ। गंभीर के साथ बल्लेबाजी करने आए मुरली विजय ने 19 गेंदों में 3 चौके-एक छक्का ठोक 25 रन बनाए। हालांकि सुरेश रैना महज 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे मोहम्मद कैफ और छठे स्थान पर आए यूसुफ पठान ने रन बरसाए। हालांकि इसके बाद गंभीर की टीम की ओर से कोई बल्लेबाज जीत नहीं दिला पाया। कैफ 22 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी 8 और इरफान पठान 19 रन बनाकर आउट हो गए। हरभजन सिंह 5 और परविंदर अवाना 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पहले मुकाबले में एशिया लायंस ने 9 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैच के हीरो मिस्बाह उल हक रहे। जिन्होंने 50 गेंदों में 73 रन ठोके।

इसे भी पढ़ें:  ‘Virat Kohli से कई गुना ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा’ पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment