Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का मेगा इवेंट, एक साथ दिखेंगे विराट,डी विलियर्स और क्रिस गेल

[ad_1]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरूआत 31 मार्च से की जाएगी। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट से पहली लीग की सबसे मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक मेगा इवेंट आयोजित करने वाली है। इसका आयोजन 26 मार्च को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। इस आयोजन में बॉलिवुड के कई जाने माने कलाकार शिरकत करेंगे साथ ही फैंस का अपनी परफॉरमेंस से मनोरंजन करेंगे।

एक बार फिर साथ दिखेंगे विराट, एबी और गेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस मेगा इवेंट की सबसे खास बात ये रहेगी की इसमें टीम के स्टार खिलाड़ी रहे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स शिरकत करेंगे। इन दोनों के अलावा मौजूद ओपनर और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में सालों बाद इन तीन दिग्गजों को आरसीबी की जर्सी में एक साथ देखा जाएगा।

गेल और एबी डी विलियर्स की जर्सी की जाएगी रिटायर

इस इवेंट में आरसीबी अपनी नई जर्सी को लांच करेगी। इसके अलावा इस इवेंट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल जो कि काफी समय तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे थे उन्हें आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उनके सम्मान में रिटायर किया जाएगा। बता दें कि क्रिस गेल का जर्सी नंबर 333 है। वहीं एबी डीविलियर्स का जर्सी नंबर 17 है। अब इसे किसी को नहीं दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Rohit Sharma ने Sanath Jayasuriya को पछाड़ा, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय खिलाड़ी

सोनू निगम समेत ये सितारे करेंगे मनोरंजन

वहीं आरसीबी के इस बड़े इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अपना परफॉर्मेंस देंगें। जिसमें सोनू निगम, जेसन डेरुलो, तुलसी कुमार और अदिति सिंह शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। फैंस को इस इवेंट के टिकट आरसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे। बता दें कि, इस इवेंट में हॉल ऑफ फेम, टीम का प्रैक्टिस सेशन के अलावा कई और गतिविधितयां भी होंगी।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment