Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, एयरपोर्ट पर बेकाबू हुए फैंस, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होगा। 28 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी चेन्नई पहुंचे। यहां पहुंचते ही उनके फैंस का जमावड़ा लग गया। धोनी की एक झलक पाने को बेताब फैंस में एक नन्ही बच्ची भी शामिल थी। जैसे ही वो बच्ची धोनी के पास पहुंची, उसकी आंखों में चमक आ गई। माही ने भी इस बच्ची का दिल नहीं तोड़ा और खूब फोटो खिंचाए।

बेकाबू हुए फैंस

दूसरी ओर एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने की खबर आई तो फैंस भी पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वैलकम किया गया। यहां भीड़ के बीच वे सीधे कार में बैठे और होटल पहुंच गए। सीएसके ने धोनी के होटल पहुंचते ही उनकी तस्वीर शेयर की। “थला धारिसनम, आखिरकार!” फ्रेंचाइजी ने पोस्ट को कैप्शन दिया। धोनी मई 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। वे करीब10 महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेंगे।

शुक्रवार से ट्रेनिंग कैंप शुरू करेगी सीएसके

फ्रेंचाइजी शुक्रवार (3 मार्च) को सीजन के लिए अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर रही है। इस बीच धोनी की टीम को एक और खुशखबरी मिल गई है। चेन्नई सुपर किंग्स को भरोसा है कि बेन स्टोक्स आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पूरे आईपीएल उपलब्ध रहेंगे

सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने क्रिकबज से कहा- “नीलामी से पहले बीसीसीआई ने हमें बताया था कि इंग्लिश खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे।” इससे पहले स्टोक्स ने खुद बयान देकर कहा था कि चिंता न करें। मैं आईपीएल खेलने जाऊंगा। दरअसल, हाल ही स्टोक्स के चोटिल होने के बाद उनके आईपीएल में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई थी।

इसे भी पढ़ें:  लखनऊ टीम से जल्द जुड़ेगा ये दिग्गज, मोर्कल बोले- 'अब माथापच्ची करनी पड़ेगी'



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment