Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका अद्भुत कैच, मात खा गए ख्वाजा, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया 262 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो रवींद्र जडेजा ने चौका ठोक रहे उस्मान ख्वाजा का शिकार कर दिया। जडेजा ने उस्मान को महज 6 रनों पर पवेलियन भेजा। जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने गली में इतना बेहतरीन कैच लपका कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।

छठे ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा छठे ओवर में देखने को मिला। जडेजा की बॉल पर ख्वाजा एक चौका ठोक चुके थे। इतने में उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, तो ख्वाजा ने इसे विकेटकीपर और गली के बीच से निकालने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले को छूते हुए जैसे ही गली की ओर गई, यहां खड़े श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए दमदार कैच लपक लिया। श्रेयस का ये कैच इतना बेहतरीन था कि उन्होंने एक झटके में बॉल को जज किया और छाती पर आ रही गेंद को झट से लपक लिया। एक पल के लिए भी वे गलती करते तो कैच ड्रॉप हो सकता था। आखिरकार ख्वाजा को 6 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया को मिली 62 रनों की लीड

बहरहाल, दूसरे दिन मुकाबला काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया 262 रन पर आउट हुई तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन की लीड प्राप्त की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 62 रनों की लीड के साथ मैदान में उतरेगी।

इसे भी पढ़ें:  छठवें दिन फिल्म की कमाई में आई गिरावट

श्रेयस अय्यर का ये बेहतरीन कैच देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल