Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘दबाव में बेहतरीन…’, केएल राहुल के मुरीद हुए वेंकटेश प्रसाद

[ad_1]

नई दिल्ली: किसका वक्त कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता। जिस बल्लेबाज को टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद टीम में देखना तक पसंद नहीं कर रहे थे शुक्रवार को उसकी बल्लेबाजी देख खुद को तारीफ करने से नहीं रोक सके। जी हां, वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने संकट में चल रही टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी कंधों पर उठाई और शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 61 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी। केएल ने 91 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 75 रन जड़े। वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें:  TJMM Box Office Collection Day 13: दूसरे मंडे भी चला ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जादू, 13वें दिन फिल्म ने छापे इतने नोट

केएल राहुल की शानदार पारी

केएल की इस शानदार बल्लेबाजी के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा- दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी। धमाकेदार दस्तक। रवींद्र जडेजा ने शानदार समर्थन किया और भारत के लिए अच्छी जीत दर्ज की।

वेंकटेश प्रसाद ने उठाए थे केएल राहुल पर सवाल

कुछ समय पहले वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल की खराब फॉर्म पर टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े करते आए थे। उन्होंने ये भी कहा कि आठ साल से ज्यादा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 46 टेस्ट मैचों के दौरान 34 का औसत साधारण है। प्रसाद ने ये भी कहा था कि टीम में शायद ही इतने मौके किसी को मिले होंगे जितने केएल राहुल को दिए गए हैं। हालांकि अब केएल की शानदार पारी देख उनका मन बदल गया है।

इसे भी पढ़ें:  'लोग अब बाबर-रिजवान की ज्यादा इज्जत करेंगे' हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान का बेतुका बयान, देखें वीडियो



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल