Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘दोनों बार दबाव…’, शानदार जीत के बाद पहले मैच के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में केएल राहुल फॉर्म में लौटे तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली।

केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की। उन्होंने 91 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 75 रन जड़े। वहीं दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले मैच में कप्तानी करने आए हार्दिक पांड्या इस जीत से गदगद दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें:  Mohammed Shami ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने

हम दोनों बार दबाव में थे

उन्होंने इस जीत के बाद कहा- हम दोनों बार दबाव में थे। हमने अपना संयम बनाए रखा और उन स्थितियों से बाहर आने के रास्ते खोजे। एक बार जब हमने अपनी ओर गति पकड़ ली, तो हम खेल में शीर्ष पर थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।

जड्डू और शुभमन ने भी शानदार कैच लपके

पांड्या ने आगे कहा- हमने जितने मौके बनाए, उन्हें भुनाना पड़ा। जड्डू और शुभमन ने भी शानदार कैच लपके। जड्डू की बात करें तो उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद जिस तरह से उन्होंने फिनिश किया, हमें केएल के साथ साझेदारी की जरूरत थी और उन्होंने हमारे लिए काम किया। ये बहुत शानदार था। गर्मी थी, लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था। जिस तरह से केएल और जड्डू ने बल्लेबाजी कर मैच का अंत किया उससे हमें आत्मविश्वास मिला। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत सुकून देने वाला था। कुल मिलाकर, बहुत अच्छी जीत और उन पर बहुत गर्व है।

इसे भी पढ़ें:  'रिंकू को फॉलो करेंगे', केकेआर की जीत के जश्न में शामिल हुए शाहरुख खान



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल