Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नसीम शाह ने फेंकी खतरनाक गेंद, उखाड़ दिया Devon Conway का स्टंप, देखें

[ad_1]

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे कराची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की है, लेकिन 183 रन पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के आउट होने के बाद टीम को एक के बाद एक लगातार 4 झटके लगे हैं। डेवोन कॉन्वे को तेज गेंदबाज नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड किया।

इस तरह आउट हुए डेवोन कॉन्वे

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह 30वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने तेज रफ्तार से फेंकी, जिस पर कॉन्वे चारों खाने चित हुए और उनका स्टंप उखड़ गया। आउट होने के बाद बल्लेबाज कॉन्वे हैरान नजर आए। उन्हें पता ही नहीं चला कि गेंद कब घुस गई और स्टंप उड़ा दिया।

कॉन्वे ने बनाए 101 रन

डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने 92 गेंद पर 101 रन बनाए। इस दौरान 13 चौके और 1 छक्का भी ठोका। इस मुकाबले में अब तक नसीम शाह ने 2 विकेट लिए हैं। वह 7 ओवर में 44 रन दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  एक टांग रखकर मंधाना ने मिडविकेट के ऊपर से मारा छक्का

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे

अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 38 ओवर का खेल होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। माइकल ब्रेसवेल 5, जबकि मिचेल सेंटनर 2 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान के लिए स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 ओवर में 38 रन दिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान– फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (wk), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ

न्यूजीलैंड- फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन

इसे भी पढ़ें:  ICC Under-19 Women’s T20 WC: भारत की इस बेटी ने पूरे विश्वकप में ठोके सबसे ज्यादा रन, देखिए देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment