Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पहले मैच में हुआ बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दी मात

[ad_1]

ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। विश्वकप का पहला मैच 10 फरवरी 2023 को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में टी20 में नंबर 8 रैंकिंग पर मौजूद श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए अफ्रीका को मात्र 3 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 ही रन बना सकी और हार का शिकार हो गई।

इसे भी पढ़ें:  'मेरा एक सीधा सा नियम है...,' हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

चमारी अट्टापट्टू ने खेली तूफानी पारी

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही हालांकि बाद में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने की 86 रनों की साझेदारी ने टीम को 129 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अट्टापट्टू ने 50 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 68 तो गुणरत्ने ने 35 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया।

इसे भी पढ़ें:  एलिमिनेटर में सोफी एक्लेस्टोन का कहर, घातक गेंद पर कप्तान हरमन को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

इनोका रणवीरा ने झटके 3 विकेट, अफ्रीका को अंतिम समय पर मिली हार

129 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने निरंतर अंतराल में विकेट गंवा दिए और टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। टीम की तरफ से कप्तान सूने लुईस ने 28 रनों की पारी खेली इसके अलावा सब फेल रहे। वहीं श्रीलंका की तरफ से इनोका रणवीरा ने तीन विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिजान कप्प, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

इसे भी पढ़ें:  ईशान किशन ने पकड़ लिया असंभव कैच, दिखाई चीते जैसी फुर्ती

श्रीलंका प्लेइंग 11 : चमारी अथापथु (c), हर्षिता मदावी, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (wk), ओशादी रणसिंघे, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसूरिया

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment