Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, कप्तान को लगी चोट, जानिए कब-कैसे हुआ ‘हादसा’

[ad_1]

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लग गया। शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी चोटिल हो गईं। उन्हें तुरंत बाहर ले जाया गया। ये वाकया पहले ही ओवर में देखने को मिला।

पहले ही ओवर में लग गई चोट

नेट ब्रंट ने बेथ मूनी को इस ओवर की चौथी गेंद डाली तो मूनी ने इसे कवर पॉइंट की ओर घुमा दिया, वह एक रन लेना चाहती थीं, लेकिन उन्हें अंदाजा हो गया कि रन पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में उन्होंने दूसरे छोर से हरलीन देओल को वापस भेज दिया। इस दौरान जब मूनी पीछे मुड़ीं तो उनका टखना मुड़ गया। उन्हें तेज दर्द हुआ, जिसके बाद तुरंत फिजियो को बुलाया गया, लेकिन गुजरात जायंट्स की कप्तान असहज नजर आईं। आखिरकार उन्हें कंधों के सहारे बाहर ले जाया गया।

कप्तान के रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने के बाद गुजरात जायंट्स को एक और झटका लगा। अगली ही गेंद पर हरलीन देओल डक पर आउट हो गईं। उन्हें नेट ब्रंट ने इस्सी वोंग के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर एश्ले गार्डनर भी डक पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मानो विकेटों का पतझड़ आ गया। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। जायंट्स की 6 बल्लेबाज 7.1 ओवर में 23 रन पर आउट हो गईं।

इसे भी पढ़ें:  मैच विनिंग इनिंग खेल मैदान से रोहित ने किया वाइफ को वीडियो कॉल, मनाया जीत का जश्न

हरमन ने खेली शानदार पारी

इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 30 गेंदों में 14 चौके ठोक 65 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं नेट ब्रंट ने 23 और हेले मैथ्यूज ने 47 रन जड़े। मुंबई की बल्लेबाजों की शानदार पारी के चलते टीम ने 20 ओवर में 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके लक्ष्य का पीछा करते हुए जायंट्स के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment