Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

[ad_1]

Salim Durani Death: भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का आज 88 साल की उम्र में निधन हो गया। रविवार सुबह अपने जामनगर स्थित घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित थे और उनका उपचार चल रहा था। वह आक्रामक बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते थे। उनका जन्म अफगानिस्तान में हुआ था हालांकि बाद में वे अपने पिता के साथ भारत आ गए थे।

Salim Durani Career: ऐसा रहा सलीम दुर्रानी का करियर

सलीम दुर्रानी ने जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। वह करीब 13 साल तक भारत के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उनके नाम 1202 रन दर्ज हैं। उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 104 रन रहा। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8545 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें:  'सूर्यकुमार यादव पूरी तरह...,' सचिन तेंदुलकर ने स्टार बल्लेबाज पर दिया बड़ा बयान

वीवीएस लक्ष्मण समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि

सलीम दुर्रानी के निधन से क्रिकेट जगत शोक में हैं और कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें अपनी-अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा कि ”भारत के पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता क्रिकेटर और जनता की मांग पर छक्के लगाने वाले सलीम दुरानी नहीं रहे, शांति। उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।’ उनके अलावा रवि शास्त्री और शशि थरूर ने भी श्रद्धांजलि दी।



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे, महा-रिकॉर्ड के पहुंचे करीब
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment