Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बांग्लादेश के Taijul Islam ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा

[ad_1]

BAN vs IRE: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने आयरलैंड के पीटर मूर को आउट करते ही अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में दो अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक ही बल्लेबाज को आउट करने वाले टेस्ट क्रिकेट इतिहास इकलौते गेंदबाज बन गए हैं।

पीटर मूर को इससे पहले 2018 में आउट कर चुके हैं तैजुल

दरअसल, पीटर मूर का जन्म हरारे में हुआ था। 32 साल का ये खिलाड़ी आयरलैंड से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर चुका है। इस मैच के पहले ही दिन तैजुल इस्लाम की गेंद पर पीटर मूर आउट हो गए थे। उन्होंने मिड ऑफ पोजीशन में खड़े तमीम इकबाल को आसान कैच थमा दिया था। तैजुल इस्लाम ने इससे पहले पीटर मूर को 2018 में आउट किया था। उस वक्त जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी। तभी तैजुल इस्लाम ने मूर को गोल्डन डक पर आउट किया था।

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम के शतक की बदौलत 369 रन बनाए। अब आयरलैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 6 विकेट पर 232 रन बनाकर 77 रन की लीड ले ली है। क्रीज पर लोचन टकर 107 जबकि एनी मैकवर्नी 42 रन बनाकर टिके हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Lost Trailer Release: प्यार, धोखा और इस चीज में उझलीं दिखीं यामी गौतम, ‘लॉस्ट’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज, देखें



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment