Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बाउंड्री लाइन के पास ‘सुपरमैन’ बने Ben Cutting, लपक लिया अद्भुत कैच

[ad_1]

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का आज 34वां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने हैं। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, वहीं टॉस हारने वाली सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए हैं।

139 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है सिडनी सिक्सर्स को 2 ओवर में 2 झटके लग चुके हैं। सलामी जोड़ी जोश फिलिपे और जेम्स विंस आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। जेम्स विंस को गेंदबाज Brendan Doggett ने बेन कटिंग के हाथों थर्डमैन की दिशा में कैच आउट कराया।

इसे भी पढ़ें:  फिल्म 'हर हर गंगे' का मोशन पोस्टर आउट

बेन कटिंग ने पकड़ा अद्भुत कैच

बेन कटिंग ने जेम्स विंस का अद्भुत कैच पकड़ा। वह बाउंड्री लाइन के पास हवा में उछले और कैच लपक लिया। जिसे देख दर्शक और कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए। आउट होने के बाद बल्लेबाज जहां निराश दिखा तो वहीं फील्डर बेन कटिंग ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। जेम्स विंस 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

बिग बैश लीग लाइव मैच स्कोरकार्ड

अगर मैच की बात करें तो 139 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सिडनी सिक्सर्स ने 3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर20 रन बनाए हैं। यहां से जीत के लिए अभी भी 114 रनों की दरकार है, क्रीज पर पैटरशन और हेनीकेज टिके हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, Jasprit Bumrah सीरीज शुरू होने से पहले ही हुए बाहर

बिग बैश लीग प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

बिग बैश लीग की प्वाइंट टेबल पर इन दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो सिडनी सिक्सर्स 9 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि सिडनी थंडर उससे एक स्थान नीचे यानी तीसरे नंबर पर मौजूद है। सिडनी थंडर ने 8 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है। आज का मुकाबला जीतकर दोनों टीमें अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, सैम व्हाइटमैन, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर

इसे भी पढ़ें:  ‘भारत में खेलते वक्त ऐसा लगता है कि मैं अपने देश में खेल रहा हूं’…पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

सिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन): जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस जॉर्डन, टॉड मर्फी



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल