Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘बाएं हाथ का सूर्या’, घुटनों पर बैठ हेनरी निकोलस और थर्ड मैन पर ठोक डाला गदर छक्का, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को इंदौर में खेले जा रहे तीसरे और फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 385 रन ठोक डाले। इसमें रोहित शर्मा-शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी और हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ फिफ्टी शामिल रही। टीम इंडिया की ओर से मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 42 रन जड़ दिए। निकोलस ने अपनी शानदार पारी में दो छक्के ठोके। उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।

इसे भी पढ़ें:  Anushka Sharma: फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस अनुष्का ने बेटी वामिका की नर्सरी को बनाया योगा स्पेस, शेयर की फोटो

शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर ठोक डाला शानदार छक्का

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में गदर मचाया। शार्दुल आठवां ओवर डालने आए तो पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी। निकोलस मानो शार्दुल को भांप चुके थे। वह गेंद की लेंथ तक गए और घुटनों पर बैठकर जमीन से बॉल उठाई और थर्ड मैन की ओर ऐसा गदर छक्का कूटा कि सब देखते ही रह गए। सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में ठोके गए इस छक्के को देख भारतीय खेमे में भी हलचल मच गई। हालांकि तूफान मचा रहे हेनरी निकोलस को 15 वें ओवर में कुलदीप यादव ने शिकार बना लिया।

कुलदीप ने शानदार गुगली पर लौटाया पवेलियन

कुलदीप की गुगली पर निकोलस बीट हुए और बॉल पैड्स से जाकर टकरा गई। रिव्यू में साफ नजर आया कि बॉल स्टंप को हिट कर जा रही थी। ऐसे में उन्हें शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटना पड़ा। निकोलस के आउट होने पर कीवी टीम का स्कोर 15 ओवर में 107 रन हुआ।

इसे भी पढ़ें:  NCA पहुंचे श्रेयस अय्यर, WTC Final को लेकर लिया बड़ा फैसला



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल