Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘भोला शंकर’ की रिलीज डेट का ऐलान, पोस्टर में दिखे चिरंजीवी

[ad_1]

Bholaa Shankar Official Release Date: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘भोला शंकर’ (Bholaa Shankar) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। फिल्म ‘भोला शंकर’ के मेकर्स ने गुड़ी पड़वा के खास मौके पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया हैं।

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म ‘भोला शंकर’

चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ को लेकर दिल थामे बैठे हैं। अभ फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई हैं और ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही फिल्म ‘भोला शंकर’ से बहुत उम्मीदें की जा रही हैं और फिल्म बंपर ओपनिंग कर सकती हैं। वहीं, इसको लेकर हर ओर इसकी ही बात की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  ट्रॉफी से लग जाती चोट, बाल-बाल बच गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

शानदार कमाई कर सकती हैं फिल्म ‘भोला शंकर’

साथ ही फिल्म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी खास फायदा हो सकता है। इसके बाद 22 अगस्त को चिरंजीवी का जन्मदिन भी है , तो इस खास मौके पर भी उनके फैंस के लिए ये किसी त्योहार से कम नहीं है। इसलिए फिल्म ‘भोला शंकर’ शानदार कमाई कर सकती हैं, इसके कयास लगाए जा रहे हैं।

रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का शानदार पोस्टर भी ऑउट

बता दें कि फिल्म भोला शंकर के मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ ही इसके शानदार पोस्टर को भी रिलीज किया है। वहीं, इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही कीर्ति सुरेश फिल्म में अभिनेता की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें:  भारत को पहला टी20 World Cup जिताने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, Final में किया था कमाल

तमिल फिल्म ‘वेदलम’ का आधिकारिक तेलुगू रीमेक है ‘भोला शंकर’

बताते चलें कि ‘भोला शंकर’ (Bholaa Shankar) तमिल फिल्म ‘वेदलम’ का आधिकारिक तेलुगू रीमेक है। साथ ही ‘वेदलम’ में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार, लक्ष्मी मेनन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब इसके रीमेक को लेकर भी फैंस खूब एक्साइटेड हैं, जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देगी और शानदार कमाई कर सकती हैं।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment