Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘मैं काफी हैरान था’, सीजन की पहली जीत के बाद MS धोनी ने दिया ये बयान

[ad_1]

CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के छठवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से मात दी। यह मुकाबला रोचक रहा, लेकिन आखिर में धोनी ब्रिगेड ने बाजी मार ली। सीएसके के लिए मोइन अली ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएसके के लिए 19 रन बनाने के बाद 4 विकेट भी निकाले। लखनऊ के खिलाफ मिली इस सीजन की पहली जीत से एमएस धोनी बेहद खुश हैं।

मैच के बाद एमएस धोनी चेपॉक की इस पिच पर हैरानी जताई। इस मैदान पर लो स्कोर मैच होते हैं और स्पिनर्स को बढ़िया मदद मिलती है, लेकिन यह मुकाबला हाई स्कोर वाला रहा। इसे लेकर धोनी ने कहा कि ‘हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा? मैंने सोचा कि यह बहुत धीमी होगी। लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे, मैं विकेट से काफी हैरान था।’

इसे भी पढ़ें:  IPL 2025: कौन बनेगा चैंपियन?, जानिए सभी टीमों का विश्लेषण..

तेज गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत- धोनी

एमएस धोनी ने स्वीकार किया है कि सीएसके को तेज गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘ हमें परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं? इस पर नजर रखी जाए। धोनी ने अपनी टीम के गेंदबाजों को चेतावनी दी है कि अगर नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकना बंद करो।

मैच का पूरा हाल

सीएसके ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 217 रन बनाए थे। सीएसके के लिए अंत में शिवम दुबे (27), अंबाती रायुडू (27) और एमएस धोनी (12) ने कमाल की बल्लेबाजी की। अंतिम ओवर में धोनी के 2 छक्कों की मदद से सीएसके 217 रनों तक पहुंची थी।

इसे भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट ने कांतारा फिल्म के ‘वराह रूपम’ सॉन्ग मामले में केरल हाई कोर्ट की शर्त पर लगाई रोक

मायर्स ने दिखाया दम, लेकिन नहीं जीत पाई लखनऊ

218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआती करते हुए 5 ओवर में 79 रन ठोक दिए थे, कायल मेयर्स ने 22 गेंद में 53 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद लखनऊ के विकेट गिरते गए और सीएसके ने मैच में वापसी कर ली। उनके अलावा पूरन ने 32 रनों का योगदान दिया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।

सीएसके की जीत के हीरो रहे मोइन अली

मोइन अली सीएसके की जीत के हीरो रहे। जिन्होंने पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया और 4 विकेट झटके। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 बड़े विकेट निकाले। उन्होंने केएल राहुल, कायल मेयर्स, कुणाल पांड्या और मार्कस स्टोयनिस का शिकार किया।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS 3rd Test: ‘तिहरे शतक’ से सिर्फ 1 कदम दूर हैं विराट कोहली…बैटिंग नहीं इस मामले में बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल