Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मोहम्मद सिराज को रैंकिंग में बड़ा फायदा, जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

[ad_1]

ICC Ranking: पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ धाकड़ बॉलिंग करने वाले टीम इंडिया के फॉस्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में बड़ा फायदा मिला है। सिराज को पहले वनडे में अच्छी बॉलिंग का बम्पर फायदा मिला है।

सिराज ने बुमराह को छोड़ा पीछे

पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को आईसीसीसी वनडे रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ है। सिराज चार पायदान की छलांग लगाकर अब बॉलरों की लिस्ट में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय बॉलरों में सिराज अब आईसीसीसी बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, सिराज ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। सिराज भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह एक पायदान फिसलकर 19वें स्थान पर आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  'भीड़' को देखने नहीं आई भीड़

सिराज 18वें स्थान पर

मोहम्मद सिराज पहले 22वें स्थान पर थे, जबकि अब वह चार पायदान के फायदे के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं। मोहम्मद सिराज के मौजूदा वक्त में 605 अंक है, जबकि जसप्रीत बुमराह के 598 अंक हैं। सिराज ने पहले वनडे में 7 ओवर की बॉलिंग में दो विकेट निकाले थे, वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

वहीं वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट 744 के साथ सबसे पहले स्थान पर बने हुए हैं, इसके अलावा भी ताजा ICC Ranking में अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी बड़ा फायदा हुआ है। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से हराया था।

इसे भी पढ़ें:  शुभमन गिल Asia Cup 2025 से बाहर, Suryakumar Yadav की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान जल्द

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment