Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर में भारी पड़ी ये गलती, जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगी खिलाड़ी

[ad_1]

नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के तहत शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। एमआई का मुकाबला 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स की एक गलती बहुत भारी पड़ गई, जो उसकी खिलाड़ियों को सताती रहेगी। दरअसल, यूपी वॉरियर्स ने एमआई की बल्लेबाज नेट साइवर ब्रंट को महज 6 रन पर जीवनदान दे दिया था। उनकी यही गलती सबसे भारी रही और इसके बाद ब्रंट ने ऐसा तूफान मचाया कि उन्हें रोकना मुश्किल हो गया।

सोफी एक्लेस्टोन ने ड्रॉप किया कैच

ये नजारा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। राजेश्वरी गायकवाड़ ने जैसे ही ब्रंट को गेंद डाली, उन्होंने इसे मिडविकेट की ओर खेलने की कोशिश की, यहां खड़ी सोफी एक्लेस्टोन गेंद तक आराम से पहुंच गईं थी, लेकिन उन्होंने आसान कैच ड्रॉप कर दिया। यही गलती सोफी और यूपी की टीम पर भारी पड़ गई।

मुंबई इंडियंस ने जड़े 182 रन

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में ब्रंट की धमाकेदार पारी की बदौलत 182 रन ठोके। नेट साइवर ब्रंट ने 38 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 189 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन जड़े। एमिलिया केर ने 29, पूजा वस्त्राकर ने 11, हीली मैथ्यूज ने 26 और यस्तिका भाटिया ने 21 रन बनाए। वहीं एमआई की गेंदबाज ईसी वोंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अहम मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक ली। वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें:  'रोहित ने साफ कर दिया है...', ईशान-सूर्या को वनडे से बाहर करने पर कैफ ने दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन):

हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन):

एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment