[ad_1]
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में हराया। स्पिनर्स के दम पर दिल्ली टेस्ट 3 दिनों के भीतर ही खत्म हो गया। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा जीत के हीरो रहे। मैच के बाद उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा किया है।
मैच के बाद जडेजा ने क्या कहा?
रवींद्र जडेजा ने कहा कि ‘मैच के दौरान ‘मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। ये विकेट मुझे सूट करते हैं, क्योंकि यहां गेंद स्पिन करती है और कुछ नीची रहती है। मुझे पता था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इसलिए मेरा विचार इसे सरल और सीधा रखने का था।’
Ravindra Jadeja – Nightmare for Aussies #INDvsAUSpic.twitter.com/GpcGnFKWp4
— Pratham. (@75thHundredWhen) February 19, 2023
जडेजा ने बताई अपनी रणनीति
रवींद्र जडेजा ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। जडेजा ने हंसते हुए ये भी कहा कि ऐसा मत सोचो कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप एक अच्छा विकल्प है।’
Complete teamwork. Ready for indore next. 🇮🇳💪 pic.twitter.com/9M3207IFBh
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 19, 2023
रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में किया किया?
दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। जिन्होंने 26 रन बनाए और कुल 10 विकेट लिए। जडेजा के फिरकी का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। उन्होंने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 7 कंगारू बैटर्स को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी। उन्हें बाद में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
[ad_2]
Source link











