Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रसिका दुग्गल का खुलासा: ‘अधूरा’ की शूटिंग के बाद वापस अपने कमरे में जाने पर लगता था डर

पूजा मिश्रा।
प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी पहली हिंदी हॉरर सीरीज़ अधूरा का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर जारी किया है, और यह लोगों को डरावना अनुभव देने में कामयाब रहा है। इस सीरीज में इश्वाक सिंह, श्रेनिक अरोड़ा, पूजन छाबड़ा और रसिका दुग्गल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘अधूरा’ के साथ, मिर्ज़ापुर की प्रसिद्ध अभिनेत्री रसिका भी डरावनी और रहस्य के दायरे में कदम रखती हैं। शो के प्रीमियर से पहले, रसिका ने खुलासा किया कि जब भी वह अधूरा की शूटिंग के बाद अपने कमरे में वापस जाती थी तो वह बेहद डरावना महसूस करती थी।

इसे भी पढ़ें:  Ramiz Raja ने पाकिस्तान की जमकर लगाई क्लास, टीम इंडिया से इस बात को सीखने की दी सलाह

रसिका ने कहा, “सेट पर भयानक माहौल मेरे द्वारा पहले अनुभव की गई किसी भी चीज़ से अलग था, जब भी मैं शूटिंग के बाद कमरे में वापस आती थी तो मैं डर जाती थी। सस्पेंस भरी कहानी और इमर्सिव प्रोडक्शन डिजाइन का मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “एक एक्टर के रूप में, मुझे अपने किरदारों में खुद को डुबोने पर गर्व है, लेकिन ‘अधूरा’ इसे दूसरे स्तर पर ले गया। ऐसे क्षण भी आए जब मुझे डरावनी चीज़ों का एहसास होने लगा। कैमरे बंद होने के बाद भी मुझे बेचैनी महसूस होता था। यह असाधारण कहानी कहने और पूरी टीम के समर्पण का प्रमाण है। मैं 7 जुलाई को प्राइम वीडियो पर ‘अधूरा’ देखने के दर्शकों की उत्साह और रेस्पॉन्स का और इंतजार नही कर पा रही हूं।

इसे भी पढ़ें:  टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जल्द वापसी करेगा यह खतरनाक ऑलराउंडर, देखिए Video

‘अधूरा’ हिंदी हॉरर शैली में प्राइम वीडियो के प्रवेश का प्रतीक है। एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, अनन्या बनर्जी और गौरव के चावला द्वारा निर्देशित, सीरीज में इश्वाक सिंह, पूजन छाबड़ा, रिजुल रे, ज़ोआ मोरानी, ​​साहिल सलाथिया, अरु कृष्ण वर्मा हाई स्कूल के दोस्तों के रूप में हैं, साथ ही रसिका दुग्गल, श्रेनिक अरोड़ा और राहुल देव भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम सदस्य 7 जुलाई से अधूरा को स्ट्रीम कर सकते हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल