Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रिजवान ने टपका दिया ग्लेन फिलिप्स का कैच, यहीं से बदल गया मैच?

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की। इस मैच में कई दिलचस्प नजारे सामने आए। उतार-चढ़ाव के बीच अधरझूल में चल रही न्यूजीलैंड की टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन पारी खेलते हुए जीत दिलाई। फिलिप्स ने 42 गेंदों में 4 चौके-4 छक्के ठोक नाबाद 63 रन की पारी खेली। हालांकि कांटे के मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने तूफान मचा रहे फिलिप्स को जीवनदान दे दिया।

अहम मोड़ पर आउट हो जाते ग्लेन फिलिप्स

ये नजारा 43वें ओवर में देखने को मिला। फिलिप्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार हाफ सेंचुरी कूट डाली। उसामा मीर की छठी गेंद को फिलिप्स ने स्लिप की ओर से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। बॉल उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए उड़ी तो विकेट के पीछे खड़े मोहम्मद रिजवान ने इसे ड्रॉप कर दिया।

कैच ड्रॉप करना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ

रिजवान की खराब फील्डिंग के चलते फिलिप्स को अहम मोड़ पर जीवनदान मिल गया। इसके बाद उन्होंने नाबाद 63 रन जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाकर मैदान से लौटे। यदि रिजवान फिलिप्स को आउट कर देते तो पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ा विकेट साबित होता और मैच पलट जाता। पाकिस्तान के लिए रिजवान का कैच ड्रॉप करना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर जीत दर्ज कर ली।

इसे भी पढ़ें:  'मजबूर नहीं किया गया...', सूर्या-ईशान पर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया ये बयान



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment