Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लंका प्रीमियर लीग का शेड्यूल आया सामने, 23 दिनों तक चलेगा 5 टीमों का टूर्नामेंट

[ad_1]

नई दिल्ली: लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का चौथा संस्करण इस साल 31 जुलाई से 22 अगस्त तक खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इसकी पुष्टि की है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह मूल रूप से निर्धारित जुलाई-अगस्त विंडो में आयोजित होने वाला पहला एलपीएल सीजन होगा। पिछले साल की तरह पांच टीमों का टूर्नामेंट तीन स्थानों पर होगा। इसके हंबनटोटा, कोलंबो और कैंडी में होने की संभावना है। इसमें प्रत्येक टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें 14 स्थानीय और 6 विदेशी खिलाड़ी रहेंगे। जाफना किंग्स ने अब तक टूर्नामेंट के तीनों संस्करण जीते हैं।

क्रिकेट कैलेंडर के लिए उपयुक्त

एलपीएल टूर्नामेंट निदेशक समांथा डोडनवेला ने कहा- “हमने इस साल जुलाई और अगस्त के दौरान टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है, क्योंकि इस दौरान टूर्नामेंट आयोजित करने से हमें शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को आकर्षित करने का सबसे अच्छा मौका मिलता है और यह श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के लिए भी उपयुक्त है।”

इसे भी पढ़ें:  Nat Sciver-Brunt ने बरपाया कहर, कमाल की टाइमिंग से ठोक डाला छक्का, देखें वीडियो

हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 30 जुलाई तक चलने वाला है। वहीं इंग्लैंड में द हंड्रेड 1 से 27 अगस्त के बीच निर्धारित है। इन दोनों टूर्नामेंट से LPL में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संकट बन सकता है।

एलपीएल पर बना रहा संकट

एलपीएल के पिछले सभी तीन संस्करणों को नवंबर-दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 2020 में उद्घाटन संस्करण उस समय श्रीलंका में सख्त कोविड-19 प्रतिबंधों से प्रभावित था। जबकि 2021 में अन्य फ्रेंचाइजी लीग के साथ शेड्यूलिंग क्लैश और कोरोना के कारण टूर्नामेंट अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि पिछले साल श्रीलंका में आर्थिक मुद्दों के चलते इसके आयोजन पर संकट बना रहा।

इसे भी पढ़ें:  चेन्नई में कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन? आंकड़ों में जानें कौन किसपर भारी

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल