[ad_1]
Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के फैन हो गए हैं। खुद किंग खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें दोनों से सीखने की जरुरत है। शाहरुख खान ने रविंद्र जडेजा और विराट कोहली का वीडियो शेयर कर दोनों की तारीफ की है।
विराट-जडेजा ने किया था डांस
बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था।
They are doing it better than me!! Will have to learn it from Virat And Jadeja!!! https://t.co/q1aCmZByDu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023
वैलेंटाइन डे पर शाहरुख ने शेयर किया वीडियो
शाहरुख खान ने वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों का यह वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि ‘विराट और जडेजा मुझसे अच्छा नाच रहे हैं, मुझे उनसे सीखने की जरुरत है’ शाहरुख का यह ट्वीट तेजी से रीट्वीट हो रहा है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान जमकर कमाई कर रही है।
“विराट और जडेजा मुझसे अच्छा नाच रहे हैं, मुझे उनसे सीखने की ज़रुरत है”
◆ ट्विटर पर फैंस से बातचीत के दौरान शाहरुख ख़ान ने कही बात @iamsrk | #AskSRK | Shahrukh Khan pic.twitter.com/jqIL4hxdJp
— News24 (@news24tvchannel) February 14, 2023
पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दर्ज की थी जीत
बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जोरदार तरीके से हराया था। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने मैच के दूसरे सेशन में यह डांस किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। आप भी देखिए दोनों के डांस का यह वीडियो।
[ad_2]
Source link

















