Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी Team India, अमेरिका में इस जगह खेले जाएंगे दो T-20 मैच

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क एंड ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2 टी-20 मैच खेलने के लिए तैयार है। दो मैच आठ मैचों की सीरीज के ऐड-ऑन मुकाबले होंगे, जो आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) में निर्धारित किए गए थे। जुलाई-अगस्त में कुल मिलाकर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। सीडब्ल्यूआई के एक सदस्य ने बुधवार को क्रिकबज से फ्लोरिडा में होने वाले मैच की पुष्टि की। अधिकारी ने कहा- “यही प्लान है। जब तक कोई ऐसी प्रतिकूल स्थिति न हो, दो अतिरिक्त मैच पिछले साल की तरह फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।”

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में वापसी कर सकता है ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान कमिंस ने दिए संकेत

हड़बड़ी नहीं होगी

इसी तरह की व्यवस्था पिछले साल भी की गई थी, लेकिन वीजा समस्याओं के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि गुयाना के राष्ट्रपति द्वारा अंतिम समय में किए गए हस्तक्षेप से उस समय का संकट टल गया। सीडब्ल्यूआई के अधिकारी ने कहा कि इस बार आखिरी समय में इस तरह की हड़बड़ी की जरूरत नहीं होगी। दो मैच पिछले साल छह और सात अगस्त को खेले गए थे।

जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी सीरीज

भारत जुलाई के दूसरे सप्ताह में टेस्ट के साथ 10 मैचों की श्रृंखला शुरू करेगा, इसके बाद तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैच होंगे। अमेरिका से भारत आयरलैंड की यात्रा करेगा जहां टीम अगस्त के तीसरे सप्ताह में तीन ट्वेंटी-20 खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम बीसीसीआई के साथ साझा किया गया है और भारतीय बोर्ड द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है Gujarat Giants, देखिए लिस्ट

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल