Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शतक लगाने के बाद Shubman Gill ने कही बड़ी बात, उम्मीद है हम पांचवें दिन जीत…

[ad_1]

IND vs AUS: शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक के दम पर अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अच्छा स्कोर बनाया है। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट का दूसरा शतक लगाया। वहीं मैच के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।

हम जीत की कोशिश करेंगे

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल ने कहा कि ‘ जिस तरह की पिच हैं और बल्लेबाजी हो रही है, उससे उम्मीद है कि हम कल बड़ा स्कोर कर सकते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाएं और हम पांचवें दिन जीत की कोशिश करेंगे।’

शतक बनाकर बहुत अच्छा लगा

वहीं शतक बनाने पर शुभमन गिल ने कहा कि ‘ यहां शतक बनाना बहुत अच्छा लगता है। यह मेरा आईपीएल घरेलू मैदान है और यहां कुछ रन बनाकर खुशी हुई। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। पिच के बाहर जो कुछ भी हो रहा था वह रफ एरिया के बाहर था, इसलिए मैंने आराम से बल्लेबाजी की, ईमानदारी से कहूं तो मैं बैटिंग के दौरान सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी इतना हमला नहीं कर रहे थे।

शुभमन गिल ने कहा कि ‘हम तीन विकेट लगभग 300 रन से पहले गंवा चुके हैं। लेकिन हम चौथे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। क्योंकि अगर पांचवें पिच ने हमारे गेंदबाजों की मदद की तो हम मैच जीत सकते है।’

इसे भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah की हुई सर्जरी, ODI World Cup 2023 खेलने पर संशय

गिल का यह बायन अहम माना जा रहा है, क्योंकि अगर टीम इंडिया कल तेज बैटिंग करते हुए अच्छा स्कोर बनाती है, तो इस मैच का रिजल्ट निकल सकता है।

शुभमन गिल ने बनाए 128 रन

शुभमन गिल ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। गिल 128 रन पर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में एक सुखद स्थिति में पहुंचा दिया है। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 480 रनों से 191 रन दूर हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 289 रन बना चुकी है। फिलहाल विराट कोहली 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीच पर मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:  राहुल-अथिया की शादी में ठुमके नहीं लगा पाएंगे रोहित-विराट, लेकिन ये क्रिकेटर मचाएंगे धमाल



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment